Business

Khadi cross Rs 1 Lakh Cr Turnover In 2021, Beats All Indian FMCG Firm | PM मोदी की अपील का असर, खादी ने कोरोबार में बनाया रिकॉड, FMCG कंपनियों को छोड़ा पीछे

सरकार के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) का वित्त वर्ष 2021-22 में टोटल टर्न ऑवर 1 लाख 15 हजार 415 करोड़ रहा। ये वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 20.54% अधिक है। KVIC भारत की इकलौती एक ऐसी कंमनी बन गई है जिसे 1 लाख करोड़ का टर्न ऑवर को पार किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में इसका टर्न ऑवर 95, 741.74 करोड़ रहा था। वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 में खादी एंड विलेज के सेक्टर में कुल प्रोडक्शन में 172% का उछाल आया है। इस अवधि के दौरान ग्रोस सेल में 248% से अधिक की वृद्धि हुई है। यही नहीं KVIC का कारोबार कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 2021 मेंअप्रैल से जून तक देश में आंशिक लॉकडाउन के बावजूद बेहतर रहा।

KVIC के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने इसपर कहा पिछले 8 वर्षों में, 2014-2022 में खादी क्षेत्र के प्रोडक्शन में 191% की वृद्धि देखने को मिली, जबकि खादी के सेल में 332% वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें

किसानों को बड़ी राहत, खरीफ सीजन में नहीं बढ़ेंगे खाद के दाम

fmcg_.jpgKVIC के चेयरमैन ने खादी के अभूतपूर्व विकास का श्रेय देश में खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निरंतर समर्थन को दिया। इसके साथ ही, नवीन योजनाओं, रचनात्मक मार्केटिंग आइडिया और विभिन्न मंत्रालयों के सक्रिय समर्थन के कारण भी हाल के वर्षों में खादी के विकास में इजाफा हुआ है।

नए वैज्ञानिक तरीकों को नियोजित करके और खादी के प्रोडक्शन में विविधता लाकर आज खादी ने इतनी बड़ी उपल्बधि हासिल कर ली है, जिसकी बराबरी कोई अन्य एफएमसीजी कंपनी नहीं कर सकती।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj