जल्द होंगे सैकेंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले, शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा, transfers of teachers will happen soon-lists are likely to be released in 2-3 days– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग (Education Department) ने शिक्षकों के तबादलों (Transfers of Teachers) की तैयारियां तेज कर दी हैं. शिक्षा विभाग में सैकेंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले के लिए शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से टीमें जयपुर कैंप के लिए आ चुकी हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि आगामी दो से तीन दिनों में सैकेंड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूचियां जारी की जा सकेगी. बाकी सूचियों पर भी इसके बाद जारी किए जाने की कवायद होगी. शिक्षकों को तबादलों सूचियों को बेसब्री से इंतजार है. तबादलों के लिये पिछले दिनों शिक्षकों ने डिजायर के लिये मंत्रियों के चक्कर लगाये थे.
तबादलों पर से बैन हटने के बाद सैकेंड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये गत 19 जुलाई दोपहर 3 बजे से 22 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इस प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण के लिए लगभग 19 हजार शिक्षकों ने तीसरी बार ऑनलाइन आवेदन किया है. इससे पहले भी सैकेंड ग्रेड शिक्षकों से ट्रांसफर के लिये दो बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, लेकिन उस समय चुनाव आचार संहिता के चलते वे सिर नहीं चढ़ पाये थे.
पहले केवल लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में हुये थे तबादले
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 7 जनवरी को केवल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में सैकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले हुए थे. उसके बाद से सभी जिलों के शिक्षकों को तबादलों का इंतजार है. अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है. प्रदेश में 16111 सैकेंड ग्रेड शिक्षक, 765 सैकेंड ग्रेड फिजिकल टीचर, 9 सैकेंड ग्रेड लैब असिस्टेंट, 39 सैकेंड ग्रेड लाइब्रेरियन और 1997 एलिमेंट्री स्कूल हेडमास्टर के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं.
शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादलों की मांग उठ रही थी
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादलों की मांग उठ रही थी. काफी समय से शिक्षकों के तबादले नहीं हुये हैं. इस बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं. ऐसे में तृतीय श्रेणी शिक्षकों में निराशा हैं. शिक्षक संघ थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से भी प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.