हरियाणाः HDFC बैंक से आढ़ती ने निकाले 22 लाख रुपये, बदमाशों ने लूट लिए, किसानों को देनी थी पेमेंट

Last Updated:March 14, 2025, 06:43 IST
Jhajjar Robbery: झज्जर में होली के दिन बाइक सवार बदमाशों ने गौरव से 22 लाख रुपये लूटे. पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है.
हरियाणा के झज्जर के पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
झज्जर में 22 लाख रुपये की लूट हुई.पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की.सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है.
झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. होली के दिन भी यहां दिनदहाड़े एक युवक से 22 लाख रुपये की लूट हो गई. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पहले उन्होंने युवक से मारपीट की और फिर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में कई टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही वारदात सुलझाने का दावा किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, लूटपाट की यह घटना गौरव के साथ हुई है. गौरव अनाज मंडी में स्थित आढ़ती प्रवीण के यहां काम करता है. आढ़ती को किसानों को फसल के बदले रुपये देने थे, इसलिए उसने अपने कर्मचारी गौरव को कैश लेने भेजा था. गौरव ने श्यामजी कांप्लेक्स में स्थित एचडीएफसी बैंक से करीब 22 लाख रुपये निकाले और स्कूटी लेकर पीछे की गली से जाने लगा ही था कि इस बीच ड्रेन रोड के मुहाने पर पहले से ही बदमाश तैयार खड़े थे. उन्होंने गौरव को रोका और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बैग लेकर भाग गए.
गौरव ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आसपास के कैमरे खंगाले गए. सीसीटीवी में भी बदमाशों को गौरव के साथ मारपीट और लूटपाट करते देखा जा सकता है. बदमाशों ने हेलमेट पहने हुए थे. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
Location :
Jhajjar,Jhajjar,Haryana
First Published :
March 14, 2025, 06:43 IST
homeharyana
HDFC बैंक से आढ़ती ने निकाले 22 लाख रुपये, बदमाशों ने लूट लिए