चालान-चालान खेल रहे हैं हरियाणा-राजस्थान… रोडवेज बस को रात भर थाने में खड़ा करवा दिया, लगा दिया 7000 का जुर्माना
जयपुरः हरियाणा पुलिस की एक लेडी कांस्टेबल द्वारा राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने के दौरान किराया ना देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों ही राज्यों के बीच चालान-चालान का खेल चल रहा है. आलम यह है कि हरियाणा में राजस्थान रोडवेज बसों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं राजस्थान में हरियाणा की रोडवेज बसों का चालान काटा जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा से नारनौल जा रही हरियाणा रोडवेज की बस रात भर जयपुर के पुलिस थाने में खड़ी कर दी गई और यही नहीं सात हजार का चालान भी काट दिया गया.
नारनौल जा रही इस बस के कंडक्टर ने कहा कि गलती हरियाणा पुलिस की महिला जवान की है. लेकिन परेशानी दोनों ही राज्यों की रोडवेज बसों को हो रही है. आज चालान वार काफी कम हुआ है. लेकिन पुलिस बसों को रोककर नंबर नोट कर रही है, जिससे हरियाणा रोडवेज के बस चालक परेशान हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल यात्रा कर रही थी.
इस दौरान कंडक्टर ने टिकट लेने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. लेडी कांस्टेबल ने कहा कि वह स्टाफ है, इसपर कंडक्टर ने कहा कि ये राजस्थान रोडवेज की बस है तो लेडी कांस्टेबल ने कहा कि उससे क्या, चला तो हरियाणा में रहे हो. इस पूरे प्रकरण के बाद दोनों राज्यों में इस कदर ठनी की बसों का चालान काटना शुरू कर दिया गया. हरियाणा में पहले दिन करीब 90 से अधिक राजस्थान रोडवेस बसों का चालान काटा गया था.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 10:24 IST