Hasin Jahan शरमाकर बोलीं ‘दिल ले गया परदेसी…’, क्या मोहम्मद शमी की जगह मिला कोई और? लोग बोले-‘जिस फोन से…’
मुंबई. Hasin Jahan viral video: क्रिकेट विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था. खास तौर पर बॉलर मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया था. शमी के साथ ही विश्वकप के दौरान पत्नी हसनी जहां भी चर्चा में रहीं. शमी को लेकर उन्होंने कई बार बयान दिए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे. अब हसीन जहां ने एक बार फिर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. हसीन जहां का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वे शरमाते हुए एक खास गाना गा रही हैं.
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देखकर साउथ एक्ट्रेस पायल घोष का भी उन पर दिल आ गया था. वहीं, पत्नी हसीन जहां ने भी खूब लाइम लाइट बटोरी और शमी पर हर दिन नया कमेंट किया. सोशल मीडिया पर हसीन जहां एक्टिव रहती हैं और हाल ही कपिल देव को लेकर उन्होंने कमेंट किया था. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
दिल ले गया परदेसी कोई…
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं और बॉलीवुड सॉन्ग पर अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं. हसीन जहां ने ‘तलाश’ फिल्म के गाने ’दिल ले गया परदेसी कोई रोकना था…’ पर रील बनाई है. ओरिजिनल गाने को करीना कपूर खान पर फिल्माया गया था. हसीन ने इस गाने पर अपनी चुन्नी को लहराते हुए यह गाती हुईं नजर आ रही हैं.
हसीन जहां के इस नए वीडियो को लोग ड्रामा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ’जिस फोन से ये रील्स बना रही हो, वह शमी ने ही गिफ्ट किया है.’ वहीं, एक का कहना था, ‘शमी भाई से माफी मांग लो, वे माफ कर देंगे उनका दिल बहुत बड़ा है.’ बता दें, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से दूसरा निकाह किया था. हसीन जहां का जन्म कोलकाता के बीरभूम में हुआ था. उन्होंने अपना पूरा बचपन बीरभूम के सिवड़ी में बिताया. उन्होंने पहली शादी अपने बचपन के दोस्त शेख सैफुद्दीन से की थी जो उनके मोहल्ले का ही था. साल 2012 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई थी और फिर यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली. हसीन जहां उन दिनों केकेआर टीम के लिए चीयरलीडर मॉडल के तौर पर काम करती थीं.
.
Tags: Entertainment news., Hasin jahan, Mohammed Shami, Social Viral
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 10:10 IST