Cm Ashok Gehlot Rajasthan Jaipur News Sachin Pilot Rajendra Rathore – जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, कांग्रेस के आंतरिक कलह ने राजस्थान को पीछे धकेल दिया-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर राजस्थान सरकार पर जुबानी हमला बोला है सचिन पायलट के जन्मदिन की तैयारी और क्षेत्रवार दौरे पर राठौड़ ने सरकार को घेरा।
जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर राजस्थान सरकार पर जुबानी हमला बोला है सचिन पायलट के जन्मदिन की तैयारी और क्षेत्रवार दौरे पर राठौड़ ने सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि सरकार की पैदाइश के साथ ही जो अंतर्विरोध पैदा हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपमान करने की राजनीति यहां तक पहुंच गई कि कभी कांग्रेस में केंद्र बिंदु रहे सचिन पायलट आज अलग-अलग जगह पर जाकर अपना जनसमर्थन दिखाने के लिए मजबूर हैं।वो दिखाना चाहते हैं कि मेरे पीछे जनसमर्थन है। उन्होंने कहा कि सुना है कि जन्मदिन की भी तैयारी हो रही है। यह शक्ति प्रदर्शन का दौर उस वक्त तक जारी रहेगा, जब तक सरकार का कार्यकाल समाप्त नहीं होगा। जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। कांग्रेस की आंतरिक गड़बड़ी ने राजस्थान को पीछे धकेल दिया। राजनीतिक शासन पर्दे के पीछे चला गया और प्रदेश में समस्याओं का अंबार लगा है।
राजस्थान को कोयला देने को तैयार नहीं है कोई कंपनी
राजस्थान के बिजली वितरण प्रबंधन पर राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सबसे बड़ी बिजली कटौती कल हुई थी, जब मांग और आपूर्ति में इतना बड़ा अंतर था। प्रदेश में जितने थर्मल पावर प्रोजेक्ट है, उनसे 16 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली पैदा होती है। मगर कोयले की कमी से इन प्रोजेक्ट पर काम बंद हो गया है। यह सरकार का कुप्रबंध है कि खजाना इतना खाली हो गया है कि सरकार को कोयला देने के लिए कोई कंपनी तैयार नहीं है।
जो छात्रों की आवाज उठाएगा, हम उनके साथ
आगामी 13 सितंबर को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में छात्रों और युवाओं के विधानसभा घेराव पर राठौड़ ने कहा कि राजस्थान का अंदर हर वर्ग सत्तारूढ़ दल से कुपित है। उनकी आवाज जो भी उठाएगा हम उसका समर्थन करेंगे। अगर 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव होगा और विधानसभा चलेगी तो हम विधानसभा के अंदर छात्रों की मांग को मजबूती से उठाएंगे।सरकार ने छात्र हित में कोई निर्णय नहीं लिया बल्कि बेरोजगारी को बढ़ाने की नीति राज्य सरकार ने बनाई है।
हम जीत के लिए आश्वस्त
राठौड़ ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव की जीत को लेकर हम आश्वस्त हैं। पंचायती राज चुनाव सत्ता की तरफ झुकाव लिए होते हैं, लेकिन पहली बार देखने को मिला है कि इस बार सत्ता के विरुद्ध में एक लहर पैदा हुई है। जिस तरह से पहले हमने 21 में से 14 जिला प्रमुख बनाए, इस बार 6 में से बहुत अच्छा बहुमत बीजेपी का रहेगा।