Health
Diabetes Drug Ozempic May Also Protect Against Liver Disease | टाइप-2 मधुमेह वालों के लिए अच्छी खबर! डायबिटीज़ की दवा लिवर रोग के खतरे को भी कम कर सकती है

जयपुरPublished: Jan 24, 2024 12:19:43 pm
एक नए अध्ययन में पाया गया है कि टाइप-2 मधुमेह और पुरानी लिवर बीमारी वाले लोगों में नोवो नॉर्डिस्क की लोकप्रिय डायबिटीज़ दवा ओज़ेम्पिक और अन्य जीएलपी-1 एगोनिस्ट दवाएं लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार हो सकती हैं।
Diabetes Drug Ozempic May Also Protect Against Liver Disease
लंदन: टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। नोवो नॉर्डिस्क की ओजेम्पिक और इसी तरह की अन्य जीएलपी-1 दवाएं, जो आमतौर पर डायबिटीज के इलाज के लिए इस्तेमाल होती हैं, लीवर में होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे सिरोसिस और लीवर कैंसर के खतरे को भी कम कर सकती हैं। यह एक नए अध्ययन में सामने आया है।