क्या कभी देखा है ऐसा जादुई गांव? पानी में तैरा देते हैं मोटरसाइकिल, देखने वालों की फटी रह जाती है आंखें

कोटा:- कोटा संभाग के बूंदी जिले में आज भी प्राचीन समय से चली आ रही अनोखी परंपरा देखने को मिलती है, जिले चार गांव में आज भी जीवित है. राजा-महाराजा के समय से चलते आ रहे जादुई गांव में ग्रामीण वासी, जादुई करतब, हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है. लोगों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है. बूंदी जिले के बड़ोदिया गांव ,सथुर गांव ,ठिकारदा गांव सहित अन्य गांव में प्राचीन समय में राजा महाराजाओं के जमाने से चारों गांव में ही मनोरंजन हेतु विभिन्न हैरेत अंगेज करतब इन गांव में दिखाए जाते हैं.
हैरतअंगेज कला देख लोग रह जाते हैं दंगसीताराम गुर्जर स्थानीय ग्रामीण ने लोकल 18 को बताया कि गांव के युवा, बुजुर्ग, बालक, सभी अलग-अलग वेशभूषा धारण कर सड़क पर निकल जाते हैं. कई कलाकार तो ऐसी हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन करते हैं, जिन्हें हर कोई देखकर दंग रह जाता है. इनमें बावड़ी में भरे पानी में रखी पत्थर की पट्टी पर बाइक का तैरना, बिना किसी करंट के खिलौने का घूमना, उल्टी और सीधी बाइक धागों की सहायता से लटका देना, एलएनटी मशीन, ट्रैक्टर कार को कांच पर खड़ा कर देना, यह हैरतंगेज करतब ग्रामीणों द्वारा दिखाया जाता है. यहा आसपास ही नहीं, हाडोती और विदेशी भी हैरत अंगेज कलाकारी को देखने पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें:- ये कैसा दुकानदार है! 40 हजार में बेचता 1 लाख रुपये के नोट, पुलिस ने की जांच तो उड़े होश, जानें माजरा
भाई दूज का लोग बेसब्री से करते हैं इंतजार12 महीने भाई दूज के दिन बेसब्री से लोग इसका इंतजार करते हैं और एक महीने से इसकी तैयारी में स्थानीय कलाकार, अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए जुट जाते हैं. लोगों की भीड़ यहां पर देखने के लिए उमड़ती है. अलग-अलग वेशभूषाओं में स्थानीय युवा अपना प्रदर्शन दिखाते हैं, जिसे देखकर लोग काफी खुश होते हैं. सीताराम गुर्जर ने Local 18 को बताया कि राजा महाराजा के समय से चलते आ रहे जादुई गांव में ग्रामीण वासी जादुई करतब, हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हैं. 1268 ईसवी. से बाबा घास भेरू की सवारी निकाली जाती है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:46 IST