Rajasthan
Have you ever worn perfume worth Rs 2 lakh – News18 हिंदी

03

चारदीवारी बाजार की इन 100 साल पुरानी दुकानों में इत्र बिल्कुल नेचुरल तरीके से तैयार किया जाता है, जिसकी खूशबू लंबे समय तक रहती हैं. इसके कारण लोगों में यहां के इत्र कि डिमांड जबरदस्त रहती है. कुछ दुकानों पर तो इत्र कि शुरुआती कीमत 2 हजार रुपए से शुरू होती है, जो 15 लाख रुपए लीटर तक होती है. इसमें डेनियल उद इत्र सबसे महंगा रहता है, जिसे सिर्फ VVIP लोग खरीदते हैं. यहां इत्र की प्रमुख वैरायटियों में गुलाब, केवड़ा, खस, हिना, मुशकम्बर, शमामा, केसर, कस्तुरी, चमेली प्रमुख है, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड उद के इत्र की होती है. यहां उद की कई सारी वैरायटी आपको देखने को मिलेगी, जिसमें प्रमुख रूप से व्हाइट उद, ब्लैक उद, डेनियल उद, कम्बोडियन उद और अफ्रीकान उद सबसे ज्यादा फेमस है.