देखी है ऐसी फिल्मी किडनैपिंग? घर से सब्जी लेने निकला था शख्स, ‘क्राइम ब्रांच’ वालों ने कर लिया अगवा!

वैसे तो आपने किडनैपिंग के कई मामलों के बारे में देखा-सुना होगा. अक्सर किडनैपर्स प्लानिंग के तहत ही अपने शिकार को दबोचते हैं. इन किडनैपर्स को वारदात को अंजाम देने का आइडिया फिल्मों और क्राइम बेस्ड सीरियल्स से आता है. बीते दिनों जयपुर में सब्जी लेने गए एक शख्स को अगवा कर लिया गया. लेकिन अब पुलिस ने सभी आरोपियों को धर-दबोचा है.
19 मई को जयपुर के हरमाड़ा में रहने वाले विजय अग्रवाल अपनी कार से सब्जी लेने निकले थे. लेकिन काफी देर तक घर नहीं आए. इसपर जब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल लगाया तो किडनैपर्स ने कॉल रिसीव करते हुए फिरौती की रकम मांगी. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस कोप सूचना दी. अब पुलिस ने किडनैपर्स को अरेस्ट कर लिया है.
ऐसे की थी किडनैपिंग19 मई को विजय घर से सब्जी लेने निकले थे. वो अपनी कार से जा रहे थे. तभी एक महिला ने उन्हें रोका और खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया. जांच के नाम पर विजय को दूसरी गाड़ी में बिठाया गया. साथ ही उसकी कार कोई और चलाकर ले गया. लेकिन असल में बविजय की किडनैपिंग की गई थी. उसे कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी नहीं ले गया था.
बेहद शातिर थे आरोपीकिडनैपर्स ने लगातार अपनी लोकेशन बदलनी शुरू की. एक जगह से कॉल कर वो दूसरी जगह चले जाते थे. उन्होंने फिरौती के तौर पर दस लाख की डिमांड की थी. जब किडनैपर्स को लगा कि अब पुलिस उन तक पहुंच जाएगी, ऐसे में उन्होंने विजय को कोटपूतली में छोड़ दिया और खुद भाग निकले. लेकिन आखिरकार पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. अब सारे किडनैपर्स से पूछताछ चल रही है.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 15:31 IST