Havoc of caste panchayat old man kept standing between shoes of punch 25 lakh fined Victim ate poison rjsr
पाली. राजस्थान में जातीय पंचायतें (Caste panchayats) अब जानलेवा (Fatal) होने लग गई हैं. ऐसा ही एक गंभीर मामला पाली (Pali) जिले में सामने आया है. यहां जातीय पंचायत के तुगलगी फरमान से आहत एक बुजुर्ग ने जहर खाकर जान देने की कोशिश (Suicide attempt) की लेकिन उसे बचा लिया गया है. जातीय पंचायत ने उसके घरेलू मामले में तुगलगी फरमान जारी करते हुये उस पर 25 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. यही नहीं पंचायत के दौरान उसे दिनभर पंचों के जूतों के पास खड़ा रखा गया. जुर्माना भरने में असमर्थता जताने पर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. इससे आहत बुजुर्ग ने जहर खा लिया. बुजुर्ग का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मामला पाली जिले के सोजत उपखंड के बिलावास गांव का है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मूलाराम की बेटी की करीब 13 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पति से अनबन के चलते वह पीहर ही रहने लग गई. यह बात जातीय पंचों को खटक गई. इसको लेकर समाज की पंचायती हुई. मूलाराम की बेटी के भरण-पोषण के लिए उसके पति से साढ़े 12 लाख रुपये ले लिये गये.
समाज के 9 पट्टी के पंचों की पंचायती हुई
ये रुपये पंचों ने पीड़िता को देने की बजाय अपने पास ही रख लिये. यह बात धीरे धीरे बढ़ती गई. मंगलवार को बिलावास गांव में प्रजापत समाज के 9 पट्टी के पंचों की पंचायती हुई. इसमें मूलाराम को बुलाया गया. जब तक पंचायत चली तब तक मूलाराम को पंचों के जूतों के पास खड़ा रहने का आदेश दिया गया. आखिर में उसे जुर्माने के तौर पर 25 लाख रुपये जमा कराने का हुकुम दिया गया.
हुक्का पानी बंद करने का तुगलकी फरमान किया जारी
मूलाराम ने इतने रुपये जमा कराने में असहमति जताई. इस पर जातीय पंच भड़क गये. उन्होंने पीड़ित का सामाजिक बहिष्कार कर उसका हुक्का पानी बंद करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. इससे आहत होकर पीड़ित ने जहर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में पीड़ित को सोजत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने तलब की रिपोर्ट
वहीं इस संबंध में मीडिया में खबरें प्रसारित होने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लिया है. आयोग ने पूरे मामले को लेकर पाली जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है. फिलहाल इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime story, Pali news, Rajasthan latest news, Rajasthan news