Rajasthan
hawamahal balmukund acharya warned to officer remove non veg Shop | जीतते ही एक्शन में दिखे बालमुकुंद आचार्य, बोले ‘मिठाई खाने वाला नहीं हूं’… वीडियो वायरल

जयपुरPublished: Dec 04, 2023 06:07:42 pm
balmukund acharya: हवामहल विधानसभा से चुनाव जीतने के दूसरे दिन आज बालमुकुंद आचार्य एक्शन में नजर आए। वे आज हैरिटेज नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर बाजार में पहुंचे। हैरिटेज क्षेत्र में खुले में मीट बेचने पर आपत्ति जताते हुए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
जीतने ही एक्शन में दिखे बालमुकुंद आचार्य, बोले ‘मिठाई खाने वाला नहीं हूं’… वीडियो वायरल
जयपुर। हवामहल विधानसभा से चुनाव जीतने के दूसरे दिन आज बालमुकुंद आचार्य एक्शन में नजर आए। वे आज हैरिटेज नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर बाजार में पहुंचे। हैरिटेज क्षेत्र में खुले में मीट बेचने पर आपत्ति जताते हुए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जिसका वीडियो भी आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।