HBD: सुगंधा मिश्रा जब The Kapil Sharma Show में दिखना हो गई थीं बंद, कॉमेडियन ने बताई थी वजह


सुगंधा मिश्रा ‘द कपिल शर्मा शो’ से घर-घर मशहूर हो गई थीं (फोटो साभारः Instagram/sugandhamishra23)
जब सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से बाहर हुए थे, तब सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने कॉमेडी शो में जाना बंद कर दिया था. कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि शो मेकर्स ने उन्हें कभी वापस नहीं बुलाया.

(फोटो साभारः Instagram/sugandhamishra23)
सुगंधा ने आगे कहा, ‘हर शो का एक सफर होता है. सुनील ग्रोवर जी के जाने के बाद शो के फॉर्मेट में कई बदलाव हुए. और हमें दोबारा नहीं बुलाया गया. शो के साथ मेरी यात्रा वहीं रुक गई.’ हालांकि, उन्होंने बताया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करना उनके लिए एक अच्छा अनुभव था.सुगंधा ने यह भी जिक्र किया कि वे कपिल के शो में लौटने के बारे में पक्का नहीं थी. हालांकि, यह वर्क कमिटमेंट के चलते था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘द कपिल शर्मा शो में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ सोचा नहीं है कि जिंदगी में कभी वापस नहीं जाएंगे. अगर लाइफ में कभी समय आया, तो जरूर वापस आऊंगी.’ बाद में, सुगंधा मिश्रा, सुनील ग्रोवर के साथ ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में नजर आईं, जो पिछले साल लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद ही ऑफ-एयर हो गया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैंने उनके (सुनील ग्रोवर) साथ 2-3 शो किए हैं. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के लिए क्रिएटिव टीम ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि क्या मैं शो का हिस्सा बनना चाहती हूं. टीम के साथ पहले भी अनुभव अच्छा था, इसलिए मैं शो में शामिल हुई.’ सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले को ‘द कपिल शर्मा शो’ में काफी पसंद किया गया था.