Business
HDFC Bank reports 20.6% jump in consolidated net profit | HDFC बैंक को हुआ ज़बरदस्त प्रॉफिट, मार्च क्वार्टर में 20.6% इजाफा
नई दिल्लीPublished: Apr 15, 2023 05:21:14 pm
HDFC Bank Reports Jump In Net Profit: एचडीएफसी बैंक के मार्च क्वॉर्टर के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट की आज घोषणा हो गई है। और इस कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में ज़बरदस्त जम्प देखने को मिली है।
HDFC Bank reports jump in net proft for March quarter
भारत में प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे बड़ा बैंक है। देशभर में एचडीएफसी बैंक के बड़ी तादाद में यूज़र्स हैं। आज, शनिवार, 15 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष यानी कि 2022-23 के आखिरी क्वार्टर यानी कि मार्च क्वार्टर में हुए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) की घोषणा कर दी है। एचडीएफसी बैंक को मार्च क्वार्टर में हुआ कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ज़बरदस्त रहा और इसमें बंपर उछाल देखने को मिली।