‘वो डिप्रेशन में थे’, अमिताभ बच्चन ने पहली बार की बाबू जी की पहली पत्नी की बात, बरेली में हुई थी मां से पहली मुलाकात

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के किस्सों को फैंस के साथ शेयर करने से परहेज नहीं करते. कौन बनेगा करोड़पति 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में बात की. क्या आप जानते हैं कि तेजी बच्चन, हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी थी. हैरानी हुई क्या? लेकिन ये सच है. इस बात का खुलासा बिग बी ने खुद किया और बताया कि कैसे पहली पत्नी श्यामा के निधन के बाद उनके बाबू जी बुरी तरह से टूट गए थे. कैसे फिर तेजी बच्चन से उनकी मुलाकात हुई और बात शादी तक पहुंचे गई. इस बारे में अमिताभ ने हाल ही में बात की.
इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. शो में वह अपने परिवार से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपने बाबूजी हरिवंशराय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि उनके पिता ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था, जिससे वह बुरी तरह टूट गए थे.
पहली पत्नी के निधन के बाद टूट गए थे हरिवंश राय बच्चनअमिताभ बच्चन ने बताया, ‘मेरे बाबूजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के गुजर जाने के बाद वह बहुत ही गंभीर स्थिति में पहुंच गए थे. वह उदास रहने लगे थे. पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने जो भी कविताएं लिखीं, उनमें दुख-दर्द की झलक मिलती है. कुछ सालों बाद, उन्होंने पैसे कमाने के लिए कवि सम्मेलन में जाना शुरू कर दिया.’
बरेली में कैसे हुई हरिवंश-तेजी की मुलाकातबरेली पहुंचने और तेजी बच्चन से उनकी मुलाकात का किस्सा भी बिग बी ने शेयर किया. उन्होंने कहा- ‘बरेली में उनके एक दोस्त रहते थे, उन्होंने बाबूजी को मिलने के लिए बुलाया. बाबूजी उनसे मिलने गए. डिनर के दौरान बाबूजी के दोस्त ने उनसे कविता सुनाने का गुजारिश की. लेकिन, इससे पहले कि मेरे पिता कविता सुनाना शुरू करते उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मेरी मां (तेजी बच्चन) को बुलाने को कहा. वहीं बाबूजी की हमारी माताजी के साथ पहली मुलाकात हुई थी. मां के आने के बाद बाबूजी ने ‘क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी’ कविता सुनाना शुरू किया और मां ये कविता सुनकर रो पड़ीं. पिताजी के दोस्त ने मां और पिताजी को कमरे में अकेला छोड़ दिया और खुद बाहर चले गए.’
‘जब बाबूजी ने तय किया मां के साथ ही जिंदगी बिताएंगे’‘बाबूजी के दोस्त थोड़ी देर बाद एक माला लेकर आए और उनसे कहा कि इसे उसे पहना दो. बस उसी दिन बाबूजी ने तय कर लिया था कि अब वह अपनी आगे की जिंदगी हमारी माताजी (तेजी बच्चन) के साथ बिताएंगे.’
1941 में हुई हरिवंश-तेजी की शादीआपको बता दें कि हरिवंश राय बच्चन ने 1941 में तेजी बच्चन से शादी की थी. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हुए, जिनका नाम अमिताभ और अजिताभ बच्चन रखा गया. अमिताभ, जो हाल ही में 82 साल के हो गए हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Harivansh rai bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 08:49 IST