सिरदर्द-बुखार के साथ उड़ गई है भूख? इस वायरस का हो सकता है अटैक, Delhi-NCR में तेजी से बढ़ रहे केस

हाइलाइट्स
मम्स वायरस का संक्रमण होने पर पैंक्रियाज और टेस्टिकल्स में सूजन आ जाती है.गले और कान के आसपास दर्द या सूजन हो, तो मम्स वायरस के लक्षण हो सकते हैं.
Mumps Virus News: भारत में पिछले कुछ महीनों से मम्स वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो इस साल जनवरी से मार्च तक 15 हजार से ज्यादा लोग मम्स वायरस से संक्रमित हो गए. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान के अलावा इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. इस वायरस को लेकर लोगों में मन में डर पैदा हो गया है, क्योंकि यह वायरस छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि उनके पास इस वायरस से संक्रमित सभी उम्र के लोग आ रहे हैं. चलिए डॉक्टर से जानते हैं कि मम्स वायरस क्या है, इसकी पहचान कैसे की जाए और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है.
ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने को बताया कि मम्स वायरस की वजह से वायरल संक्रमण फैलता है. इन दिनों मम्स वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस वायरस का संक्रमण होने पर लोगों की पैरोटिक सैलिवरी ग्लैंड्स (Parotid Salivary Glands) में सूजन आ जाती है और सिरदर्द, बुखार, शरीर में दर्द, पैंक्रियाज में सूजन और लड़कों के टेस्टिकल्स में सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं. कई लोगों को यह संक्रमण होने पर भूख नहीं लगती है. इस वायरस का खतरा बच्चों और कम इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा होता है. हालांकि यह किसी भी उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है.
डॉ. त्यागी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के गले के आसपास दर्द हो, कान के पास सूजन हो, शरीर दर्द हो या बुखार हो, तो लोगों को डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए. हैरानी वाली बात यह है कि वर्तमान समय में इस वायरस के मामले ज्यादा उम्र के लोगों में देखने को मिल रहे हैं, जबकि पहले यह बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता था. इस वायरस के इलाज की बात करें, तो लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है. किसी को बुखार आए तो बुखार की दवा दी जाती है. अन्य लक्षण दिखें, तो उसकी दवा दी जाती है. इस वायरस से बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए और MMR वैक्सीन लगवानी चाहिए. यह वैक्सीन सभी उम्र के लोग लगवा सकते हैं और इससे वायरस से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में चिल्ड वॉटर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक? जरूर जानें सेहत से जुड़ी बात, हमेशा रहेंगे तंदुरुस्त
यह भी पढ़ें- ब्लड प्रेशर बैठकर चेक करना चाहिए या लेटकर? अधिकतर लोग नहीं जानते फैक्ट, डॉक्टर से जानें BP मापने का सही तरीका
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 14:21 IST