Rajasthan
Tonk SDM Naresh Meena Thappad Kand LIVE: नरेश मीणा जेल में, समर्थक सड़क पर, पुलिस आज ले जाएगी कोर्ट – tonk sdm naresh meena thappad kand live police supporter hungama firing naresh meena news

Tonk SDM Naresh Meena Thappad Kand: चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा अब भले ही सलाखों के पीछे है, लेकिन उसके समर्थक लगातार बवाल मचाए हए हैं. हाईवे पर आगजनी और सड़क जाम लगातार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के चलते कोई बड़ी हानि अभी तक नहीं हुई है. पुलिस आज नरेश मीणा को कोर्ट में पेश करेगी. इसके लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. टोंक जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. नरेश मीणा को गुरुवार को पुलिस ने समरावता गांव से गिरफ्तार कर लिया. थप्पड़ मारने के बाद फरार नरेश मीणा गुरुवार को खुद ही लौट आया था और अपने समर्थकों के साथ फिर से धरने पर बैठ गया था.
अधिक पढ़ें …