भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला कर आतंकी कैंप नष्ट किए.

Last Updated:May 21, 2025, 02:01 IST
ARTILLERY HIT 7 PAK TARGETS: 7 टार्गेट को हिट करने के बाद भारतीय तोप शांत नहीं हुई. पाक की तरफ से फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने भारतीय सेना को तोपों का स्वाद कारगिल के दौरान अच्छे से चखा है. पाक स…और पढ़ें
भारतीय तोपखाने ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने तबाह किए.ऑपरेशन में भारतीय थलसेना और वायुसेना ने मिलकर हमला किया.भारतीय तोपों ने 23 मिनट में पाकिस्तानी ठिकानों को नष्ट किया.
ARTILLERY HIT 7 PAK TARGETS: 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 चुने हुए ठिकानों पर जोरदार हमला किया. इस ऑपरेशन में 7 टार्गेट को तबाह करने की जिम्मेदारी थल सेना को दी गई थी. महज 23 मिनट में ही पाकिस्तान की जमीन और आसमान धमाकों से गूंज उठे. स्ट्राइक के लिए 21 में से 9 टार्गेट चुने गए, जिनमें 2 टार्गेट वायुसेना और 7 थलसेना को मिले. भारतीय सेना की आर्टिलरी ने सटीक निशाने साधे और पहाड़ियों में छिपाकर बनाए गए आतंकी कैंपों को पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया.
LoC के करीब के टार्गेट थल सेना ने उड़ाएभारतीय वायुसेना और थल सेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, LoC पर किए गए ऑपरेशन में टार्गेट को दोनों सेनाओं ने बांटा. LoC के करीब के टार्गेट को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी भारतीय थल सेना के पास थी. यह टार्गेट LoC और पाकिस्तान सीमा से 6 से 30 किलोमीटर की दूरी पर थे. इनमें सेदना बिलाल कैंप, कोटली गुलपुर, बिंबर, अब्बास कैंप कोटली, पाकिस्तान में सरजल कैंप, सियालकोट, महमूना जोया कैंप सियालकोट शामिल थे. भारतीय थलसेना ने एक-एक कर सटीक निशाने साधे और पाकिस्तानी आतंकियों के लॉन्च पैड और ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट किया. इस स्ट्राइक में आर्टिलरी ने स्मार्ट और प्रिसिशन गाइडेड म्यूनिशन का इस्तेमाल किया. बफोर्स और M-777 ने खूब निशाने साधे. एक्स कैलिबर के प्रिसिशन एम्युनिशन के साथ-साथ लॉइटरिंग एम्युनिशन का भी इस्तेमाल किया गया. लॉइटरिंग एम्युनिशन एक सुसाइड ड्रोन की तरह काम करता है. लॉइटरिंग एम्युनिशन जीपीएस से कनेक्ट होता है और एक बार टार्गेट सेट कर दिया गया तो उस पर सटीक मार करता है.
स्ट्राइक से पाक फौज के फूल गए थे हाथ-पांवभारतीय सेना ने ऐसा ऑपरेशन किया कि पाकिस्तान को संभलने का मौका ही नहीं मिला. रात 1:05 से 1:30 तक भारतीय सेना के हमले ने पाकिस्तानी सेना को हिला कर रख दिया. सूत्रों के मुताबिक, स्ट्राइक खत्म होने के 25-30 मिनट तक पाकिस्तान को समझ ही नहीं आया कि कैसे जवाब देना है. पाकिस्तान ने सबसे पहले अपनी आर्टिलरी गन की पोजिशन को बिना फायर किए ही बदलना शुरू कर दिया, क्योंकि उसे डर था कि भारतीय सेना को उनकी गन पोजिशन का पता होगा. एक भी फायर हुआ तो भारतीय सेना उसकी गन पिट पर हमला कर उसे नष्ट कर देगी. इसलिए उसने अपनी सभी गन की पोजिशन बदल दी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सुबह 4 बजे तक लगातार पाक फायर करता रहा. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 105mm फ़ील्ड गन के अलावा भारतीय सेना के 155mm गन का मुंह खोल दिया, जो पिछले चार साल से खामोश थी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomenation
भारतीय तोपों ने आतंकियों पर बरसाई थी ऐसी मौत, पाक की पुश्तें रखेगी याद