साइबर ठगों के लिए कहां से सप्लाई हो रहे हैं सिम कार्ड? राजस्थान पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सन्न रह गए अधिकारी

Last Updated:March 01, 2025, 15:10 IST
Alwar News : राजस्थान में साइबर ठगी के लिए ठग असम से लाए जा रहे सिम कार्ड का उपयोग कर रहे हैं. अलवर पुलिस ने सिम कार्ड सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के पास विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों …और पढ़ें
पुलिस ने गिरोह की दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
अलवर पुलिस ने सिम कार्ड सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.गिरोह के पास से 385 सिम कार्ड बरामद हुए.आरोपी असम से सस्ते सिम खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर की रामगढ़ पुलिस थाना और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने साइबर ठगी के लिए मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के 385 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी असम से सस्ते दामों पर सिम कार्ड खरीदते हैं. फिर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को महंगे दामों पर बेचते हैं. पुलिस ने आरोपियों को साइबर अपराध की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने रामगढ़ के बहादुरपुर रोड से इस गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से तीन एंड्राइड मोबाइल, विभिन्न फोटोज, स्कैनर, और कई लोगों के आईडी कार्ड मिले. इनके अलावा, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के फोटो और आरसी की फोटो भी मिली. एक लैपटॉप भी बरामद हुआ. उसमें हार्ड डिस्क की जगह फर्जी नैनो सिम कार्ड छिपाए गए थे.
एएसपी बोले और भी बड़े खुलासे हो सकते हैंएडिशनल एसपी तेजसिंह ने बताया कि रामगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के उद्देश्य से मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल वासित और मोहम्मद सफी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी सिम कार्डों का जखीरा पकड़ा है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस लगी है साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिएबकौल सिंह इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. आरोपियों ने किन-किन साइबर अपराधियों को सिम बेचे हैं. इसकी सभी एंगल से जांच हो रही है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस बीते करीब दो-तीन महीने से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेडे़ हुए है. इस ‘ऑपरेशन साइबर शिल्ड’ अभियान के तहत बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 15:10 IST
homerajasthan
साइबर ठगों के लिए कहां से सप्लाई हो रहे हैं सिम कार्ड? पुलिस ने किया खुलासा