Health Tips: Guggul medicine grows on the Mukul tree, Ayurvedic medicine is made from it for the treatment of Vata

Last Updated:March 02, 2025, 13:07 IST
Health Tips: आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुग्गुलु औषधि जोड़ो में सूजन, दर्द, मांसपेशियां हड्डी जोड़ों के दर्द में राहत देती है. वात के उपचार के लिए इससे दवाईयां बनाई जाते हैं. यह गठिया के इलाज म…और पढ़ेंX
गुग्गुल औषधि का उपयोग वात और कफ संबंधी रोगों के इलाज में किया जाता है
प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं. जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होने के साथ साथ धार्मिक महत्व के हिसाब से भी अधिक महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसा ही एक पेड़ मुकुल है. इसे गुग्गुल या लोहबान भी कहते हैं. आयुर्वेद में यह बहुत चमत्कारी पेड़ है. मुकुल के पेड़ से निकलने वाला गोंद को गुग्गुल औषधि नाम से जाना जाता है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि गुग्गुल औषधि का उपयोग मुख्य रूप से वात और कफ संबंधी रोगों के इलाज में किया जाता है. इसके अनेकों धार्मिक महत्व भी हैं. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि गुग्गुल की धूप और हवन सामग्री में उपयोग किया जाता है. इसे जलाने से पवित्र वातावरण बनता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में गुग्गुल की धूप देने से नकारात्मक शक्तियाँ दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
गुग्गुलु औषधि के आयुर्वेदिक लाभ आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुग्गुलु औषधि जोड़ो में सूजन, दर्द, मांसपेशियां हड्डी जोड़ों के दर्द में राहत देती है. वात के उपचार के लिए इससे दवाईयां बनाई जाते हैं. यह गठिया के इलाज में बेहद उपयोगी है. इसके अलावा यह सूजन को कम करने एसिडिटी, कब्ज, भूख बढ़ाने और खाने को अच्छे से डाइजेस्ट करता है, शरीर के विभिन्न अंगों में शांति बनाए रखने में मदद करता है.
एसिडिटी, कब्ज, भूख बढ़ाने में कारगरगुग्गुलु भूख बढ़ाने पाचन शक्ति को बेहतरीन करने और पेट की गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है. शरीर को स्वस्थ रखता है. इसके अलावा यह शरीर से अतिरिक्त मोटापा/चर्बी को कम करने में मदद करता है. यह औषधि कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने में सहायक. इसके अलावा फोड़े-फुंसी और त्वचा की अन्य समस्याओं में मदद मिलती है. वहीं ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए भी इससे अनेकों आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 13:07 IST
homelifestyle
कई बीमारियों का काल है ये पौधा, गठिया से लेकर पेट रोग तक में फायदेमंद
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.