Health Tips: हवा को शुद्ध करने और शरीर के लिए भी रामबाण है ये जड़ी बूटी, चाय जैतून के नाम से है मशहूर
नैनीताल: उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों में कई तरह की जड़ी बूटियां पाई जाती हैं. जिनका सेवन कई तरह से शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है. इन्हीं में से एक जड़ी बूटी स्वीट ऑसमन्थस है. जो उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों के साथ ही चीन, ताइवान, कंबोडिया समेत कई देशों में मिलती है. यह एक सुगंधित पौधा है, जो हवा को शुद्ध करने का काम करता है. इसके फूल से फलों के जैसी खुशबू आती है.
वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ने बताया
उत्तराखंड के नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी बताते हैं कि स्वीट ऑसमन्थस लैमियालेस कुल का पौधा है. जिसे ऑसमन्थस फ्रेग्रेंस के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही इसे स्वीट ऑसमन्थस के नाम से भी जानते हैं. इसके अन्य नाम स्वीट अलाईव, फ्रेग्रेंट टी ऑन अलाईव भी हैं.
इस पौधे मैं आडू, खुमानी जैसे पके फलों की खुशबू आती है. उन्होंने बताया कि पूर्वी एशिया में इस पौधे के फूलों का प्रयोग किया जाता है. यह एक सदा बहार पेड़ है, जिसकी औसतन ऊंचाई 12 से 15 मीटर तक होती है.
कई औषधीय गुणों से है भरपूर
प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि इस पौधे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. जिस वजह से चीन में इस पौधे की चाय बनाई जाती है. इस पौधे को चाय जैतून और इत्र के फूल के नाम से भी जाना जाता है. इसकी चाय में आवश्यक एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद है. साथ ही यह स्ट्रेस को दूर कर शरीर को गर्मी देता है.
इसके चाय के सेवन से जुकाम, खरास से मुक्ति मिलती है. प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि मध्य शरद ऋतु में इस पौधे में फूल खिलता है. साथ ही इस पौधे की खुशबू कपड़ों को कीड़ों से बचाती है. इस पौधे का तेल भी बनाया जाता है. जिसका प्रयोग अरोमा थेरेपी में भी किया जाता है. नैनीताल के डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में इस पौधे के अन्य गुणों पर शोध किया जा रहा है.
Tags: Health, Health News, Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 08:42 IST