Heatwave: प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए जयपुर में हुआ पर्जन्य यज्ञ, सूरज की तपिश होगी कम, 72 घंटे में बारिश! – Parjanya Yagna performed in Jaipur to get relief from scorching heat and heatwave It may rain in 72 hours

राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में सूरज की तपिश बढ़ गई है. लू के थपेड़ों से हर कोई परेशान है. बच्चे हों या फिर बुजुर्ग, पुरुष या महिला हर कोई इस भीषण गर्मी से बचकर रहना चाहता है. तपता सूरज लोगों को बीमार कर रहा है, वहीं फसलों के लिए भी नुकसानदायक है. इस प्रचंड गर्मी से निजात दिलाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंडितों ने पर्जन्य यज्ञ किया. यज्ञ करवाने वाले पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि इस यज्ञ को करने के बाद 72 घंटे में बारिश होती है, ऐसी धार्मिक मान्यता है.
पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार, स्वेज फार्म नीलकंठ महादेव मंदिर पर जल साधान के तहत 11 ब्राह्मणों ने इस यज्ञ को किया. यज्ञ के दौरान उन सभी ब्राह्मणों ने पानी की टंकी और पानी के बर्तन में बैठकर मंत्रोच्चार किया और आहूतियां दीं. इस समय नौतपा चल रहा है, जिसमें सूर्य देव अपने उच्च स्तर के तापमान पर हैं. इस यज्ञ को करने से तपिश में कमी आने और बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: कब है निर्जला एकादशी? पूरे साल क्यों रहता है इसका इंतजार? भीमसेन ने भी रखा था यह एक मात्र व्रत
वहीं यज्ञ के आयोजक करण शर्मा ने बताया कि पर्जन्य यज्ञ में भगवान भोलेनाथ और इंद्र देव की पूजा की गई. इस यज्ञ का उद्देश्य है कि लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिले और बारिश हो. ताकि राजस्थान समेत पूरे देश में लोग गर्मी से राहत की सांस लें. फसल अच्छी हो. चारों ओर हरियाली हो. भगवान भोलेनाथ सबका कल्याण करें.
क्या होता है पर्जन्य यज्ञपंडित पुरुषोत्तम गौड़ बताते हैं कि पर्जन्य यज्ञ का अर्थ है भगवान इंद्र से प्रार्थना. जल के अंदर उपस्थित होकर इस यज्ञ को करते हैं. इसमें सूर्य देव से प्रार्थना की जाती है कि वे अपनी प्रचंडता में कमी लाएं और इंद्र देव वर्षा लेकर आएं, ताकि पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं सभी को प्रचंड गर्मी से राहत मिले.
Tags: Dharma Aastha, Heat Wave
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 14:43 IST