RPSC RAS Mains Exam: राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा रविवार से, यहां जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली. RPSC RAS Mains Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा इस रविवार व सोमवार को आयोजित की जाएगी. आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 का आयोजन 20 व 21 मार्च को दो पारियों में किया जा रहा है. परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
बता दें कि आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी. उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी, लेकिन मामले में अदालती व्यवस्था के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
Indian Army NCC Special Entry 2022 : सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका
CG Vyapam में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
12 विवादित सवालों से जुड़ा हुआ था यह मामला
बात दें कि यह मामला 12 विवादित सवालों से जुड़ा हुआ था. जिस दिन परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया था. उसके तीन दिन बाद 25 और 26 फरवरी को इसकी मुख्य परीक्षा (Main Exam) होनी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब परीक्षा अब 20 व 21 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Exam news, Rajasthan news, RPSC Results