World
Heavy rainfall in Pakistan killed 86 people, injured about 150 so far | पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल

जयपुरPublished: Jul 11, 2023 06:51:10 pm
Heavy Rainfall In Pakistan: पाकिस्तान में इस समय भारी बारिश कहर ढा रही है। बारिश से पाकिस्तान में खलबली मच गई है और लोगों की जान पर भी बन आई है।
Heavy rains in Pakistan
दुनिया के कई देशों में जहाँ इस समय भीषण गर्मी की तपन देखने को मिल रही है, तो कई देशों में भारी बारिश कहर बरपा रही है। कई देशों में मूसलाधार भारिश की वजह से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन देशों में पाकिस्तान (Pakistan) का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान में इस समय मूसलाधार बारिश का सिलसिला चल रहा है और यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा। देश के पूर्वी लाहौर समेत कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश से खलबली मची हुई है और लोगों को बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही है।