National
Wife thrashes engineer husband with slippers in aurangabad maharashtra | Maharashtra: पत्नी ने इंजीनियर पति को सरेआम चप्पलों से पीटा, इस वजह से थी नाराज

Wife thrashes engineer husband: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक महिला ने सरेआम अपने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पति की चप्पलों से पिटाई कर दी। सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पति-पत्नी के बीच झगड़े की खबर अक्सर आपने सुनी होगी। कई बार उनका झगड़ा सबके सामने आ जाता है। लेकिन उस वक्त क्या होगा, जब पत्नी अपने पति के हरकत से तंग आकर बीच बाजार उसकी चप्पलों से पिटाई कर दें। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सामने आया है। यहां एक महिला ने सरेआम अपने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पति की चप्पलों से पिटाई कर दी। सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि विभाग की ही एक महिला से पति के अवैध संबंध हैं।
पति का दूसरी महिला से है अवैध संबध
बीच बजार पति का चप्पलों से पिटाई करने वाली महिला ने बताया कि वो पिछले साल भर से मायके में रहकर गुजर-बसर कर रही है। मगर, उसका पति उसका और बच्चों का ध्यान नहीं रखता। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का उसके ही ऑफिस की रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध है। वह उसके कहने पर ही महिला और बच्चे का ख्याल नहीं रखता है।