Helpless mother kept the sick child at the feet of ‘Ram’ Arun Govil of ‘Ramayana’, said- ‘Save him’ | जब ‘रामायण’ के अरुण गोविल को ‘राम’ समझकर महिला ने पैरों पर रख दिया था बीमार बच्चा, कहा – इसे बचा लीजिए

Published: Jan 12, 2023 11:38:13 am
रामानंद सागर की ‘रामायण’ जबसे दोबारा टीवी पर आई, तब से लोगों को अपने फेवरेट किरदारों से जुड़े कई किस्से सुनने को मिले। ऐसा ही पुराना किस्सा सुनाया ‘रामायण’ के ‘राम’ यानि अरूण गोविल ने अपनी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब एक महिला अपने बीमार बच्चे को उनके पास लेकर आई और उनके पैरों में अपना बच्चा रख दिया था।

Helpless mother kept the sick child at the feet of ‘Ram’ Arun Govil of ‘Ramayana’, said- ‘Save him’
रामानंद सागर के पॉपुलर शो ‘रामायण’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 1987 से 1988 तक चलने वाली इस टीवी सीरीज में प्रभु राम, सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को लोगों ने भगवान का दर्जा दे दिया था। दरअसल, टीवी पर उनकी छवि ही ऐसी बन गई थी कि जहां भी लोग उन्हें देखते थे, तो उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने लगते थे। इस बात का जिक्र राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने खुद बताई थी। टीवी पर उनकी छवि ऐसी थी कि लोग उन्हें जहां भी देखते उनकी पूजा करते थे। लोगों की आस्था की ऐसी ही एक कहानी अरुणजी ने सुनाई थी। आज अरुणजी का जन्मदिन है।