National
Hemant Soren lodged FIR with ED investigating agency raided his Delhi residence | हेमंत सोरेन ने ईडी पर दर्ज कराया FIR, जांच एजेंसी ने दिल्ली आवास पर मारी थी रेड

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 05:48:15 pm
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने SC/ST एक्ट के तहत ईडी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि जांच अधिकारियों ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है।
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय के घामासान के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने जांच अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। सीएम सोरेन कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अधिकारियों के SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सीएम सोरेन ने बताया कि बीते 30 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर रेड डाली थी। अधिकारी ने इस तथाकथित कार्रवाई के जरिए मुझे और मेरे पूरी परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।