Hemp was being sold for twenty thousand rupees after buying it at the | 15 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद कर बीस हजार रुपए में बेच रहे थे गांजा
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 05:06:40 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में लिया गया दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
15 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद कर बीस हजार रुपए में बेच रहे थे गांजा
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में लिया गया दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक मुनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। सीएसटी टीम के कांस्टेबल रामावतार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शिप्रापथ वीटी रोड पर अवैध गांजा तस्करी के मामले में मांग्यावास मानसरोवर निवासी आशीष कुमार और जनपथ श्याम नगर निवासी अप्पन मण्डल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सात किलो गांजा बरामद कर लिया।