पैदा होते ही अनाथ आश्रम में छोड़ गए थे पिता, पति के प्यार को तरसती रहीं एक्ट्रेस, लीवर की बीमारी से हुई थी मौत
नई दिल्ली. 50-60 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसी अदाकारा थीं जिनकी आवाज और अल्फाज को अदा करने का अंदाज भारतीय सिनेमा में आजतक कोई दोहरा नहीं पाया है. वो जब-जब पर्दे पर आतीं अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की आंखों में आंसू छोड़ जातीं, जिस वजह से दर्शक आज भी उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से याद करते हैं. मीना कुमारी की निजी जिंदगी भी किसी ट्रेजेडी से कम नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना कुमारी के पिता बेटा चाहते थे, लेकिन जब उनके घर बेटी जन्मी तो आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने उसे अनाथ आश्रम में छोड़ने का फैसला कर लिया था. बेटी को अनाथ आश्रम में छोड़ जब वह घर लौटे तो उन्हें अपने किए पर काफी पछतावा हुआ. कुछ घंटे बाद ही वह मीना कुमारी को घर वापस ले आए.
फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काममीना कुमारी ने अपने पिता के कहने पर ही फिल्मों में काम करने की शुरुआत की थी. करियर के शुरुआती दौर में वो एक्टिंग छोड़ पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें काम करना पड़ा. फिल्मी दुनिया में बेशुमार सफलता हासिल करने वाली मीना कुमारी की निजी जिंदगी दुख और दर्द भरी थी.
परिवार के खिलाफ जाकर की शादी‘पाकीजा’ एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ जाकर 15 साल बड़े फिल्ममेकर कमाल अमरोही से निकाह किया था. इस शादी में उन्हें बंदिशों और तकलीफों के अलावा और कुछ नहीं मिला. निर्देशक कमाल आरोही ने मीना कुमारी के काम करने पर भी पाबंदी लगा दी थी. उन्होंने एक्ट्रेस के सामने शर्त रखी थी कि अगर उन्हें फिल्मों में अभिनय जारी रखना है तो उनके मुताबिक ही चलना होगा.
नर्क हो गई थी जिंदगीकई सितारों और आर्टिकल्स में दावा किया जाता है कि कमाल अमरोही ने अपने असिस्टेंट को मीना कुमारी के ऊपर नजर रखने का काम सौंपा था. यहां तक कि वह एक्ट्रेस के साथ उनके मेकअप रूम में भी मौजूद रहते थे. कमाल अमरोही की शर्तें न मानने की वजह से मीना कुमारी की जिंदगी नर्क बन गई थी. वह घरेलू हिंसा से प्रताड़ित थीं.
39 की उम्र में छोड़ी दुनियानिर्देशक अक्सर एक्ट्रेस को मारा-पिटा करते थे. इन सब चीजों से तंग आकर मीना कुमारी ने पति कमाल अमरोही का घर छोड़कर अपनी बहन के पास चली गई थीं. जिंदगी की तकलीफों से परेशान एक्ट्रेस को शराब के नशे में सुकून तो मिला, लेकिन नशे की लत ने उनसे उनकी जिंदगी भी छीन ली. शराब के नशे में डूबी मीना कुमारी ने अपना करियर तो बर्बाद किया ही साथ ही लीवर खराब होने की वजह से 39 साल की उम्र में ही वह दुनिया से रुखसत हो गईं.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:54 IST