Business
Here are 10 easy things that you can sell to earn money from home. – हिंदी
02
आपने सही पढ़ा! आप अपने घर में पड़ी पूरानी चीजें, स्क्रैप या कूड़ा बेचकर पैसे कमा सकते हैं. घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपके लिए बेकार हो सकती हैं मगर किसी और के काम आ सकती हैं. पूराने जूते, कपड़े, किसी सामान का खाली डब्बा, आदि जैसी चीजों को रिसाईकिल किया जा सकता है. कई बार स्कूल के बच्चे अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में घर के वेस्ट को आप वेस्ट ना होने दें! भारत में ऐसे कई ऑनलाइन पोर्टल हैं जो ऐसे सामनों को आपके घर से लेकर जाएंगे और आपको उनके लिए पैसे भी देंगे. द कबाड़ीवाला, जंकार्ट, टूटर, कर्मा रीसाईकलिंग, खाली बोतल आदि जैसे कई स्टार्टअप्स, छोटे-बड़े शहरों में अपनी सर्विस देते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)