Rajasthan
ठंड से बचने के लिए यहां भगवान भी ओढ़ रहे शॉल, अब खाएंगे गरम भोग
Karauli News: धर्मनगरी करौली में सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही ठाकुर जी की दिनचर्या में भी बदलाव होना शुरू हो गया है. यहां के मंदिरों में भगवान सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए गर्म शॉल धारण कर रहे हैं. पुजारियों के मुताबिक बदलते मौसम के अनुसार ठाकुर जी के भोग, परिधान और दर्शन समेत सभी प्रक्रियाओं का समय बदल गया है.