Rajasthan
यहां हिंदू-मुस्लिम एक जगह टेकते हैं माथा, दिन में कव्वाली रात में होता है भजन

गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाती यहां मही पीर की दरगाह और अणमानाथ जी का थान जो हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय दे रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि एक ही जगह स्थित दरगाह और थान दोनों की इबादत और पूजा मुस्लिम नहीं बल्कि एक हिंदू करता है.