राजस्थान में यहां 5-5 लीटर भांग गटक गए लोग, एक क्विंटल बनाकर की गई थी तैयार-There was a competition to drink cannabis in Ramdevra, Jaisalmer, someone consumed 5 and someone 3 liters of cannabis.

जैसलमेर : पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध रामदेवरा बाबा रामदेव समाधि स्थल पर 45वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम दशमी के दिन धूमधाम से संपन्न हुआ. यह विशेष आयोजन स्थानीय भांग घोटा धर्मशाला में हुआ, जिसमें देशभर से 2,500 से अधिक भांग प्रेमी पहुंचे और भांग की तैयारियों को लेकर सुबह से ही उत्साह और जोश का माहौल देखा गया.
कार्यक्रम के दौरान 11 लीटर भांग का मिश्रण तैयार किया गया, जिसमें 100 किलो दूध, 21 किलो काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भांग घोटाई का काम शुरू हुआ, जो करीब 2 घंटे तक चला. इस घोल को तैयार करने के बाद बाबा रामदेव की समाधि और भोलेनाथ मंदिर में इसका भोग अर्पित किया गया.
भोग के बाद, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, चेन्नई समेत अन्य शहरों से आए भांग प्रेमियों ने 200 लीटर भांग देखते ही देखते पी ली. भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम में भांग प्रेमियों का उत्साह और जोश चरम पर था. यह आयोजन पहले भांग प्रतियोगिता के रूप में मनाया जाता था, लेकिन अब इसे स्नेह मिलन के रूप में आयोजित किया जाता है.
बीकानेर निवासी हीरालाल हर्ष ने लोकल 18 को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों और वर्गों के लोगों को एकजुट करना है. उन्होंने कहा, ‘सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर भांग पीते हैं और आपसी प्रेम बढ़ाते हैं.’ इस साल के कार्यक्रम में ओम थानवी और मदन जैरी ने सबसे अधिक 5 लीटर भांग पी, जबकि विष्णु शर्मा और अन्य ने 3 लीटर भांग का सेवन किया.
बाबा रामदेव भादवा मेला के दौरान दशमी पर होने वाला यह भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थानीय और देशभर से आए भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने भक्ति और नशे के बीच संतुलन बनाए रखा.