Rajasthan
इधर चिल्लाते रह गए लोग, उधर कार को पानी में लेकर उतर गए दो शख्स, फिर हुई घटना

पाली जिले में आने वाले खिंवाडा के जीवंतकला गांव के पास निकल रही नदी में एक व्यक्ति ने कार बहती नदी में उतारी और हालात ऐसे बन गए कि उस व्यक्ति को कार की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगानी पड़ी.