Rajasthan

यहां सोने और डायमंड से बना है शिवलिंग, जानें कितने रुपए की आई लागत, इतने दिन में हुआ तैयार-Here Shivlinga is made of gold and diamond, Shivlinga was made in just this many rupees, it was ready in so many days

बीकानेर. इन दिनों सावन का महीना चल रहा है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. ऐसे में बीकानेर में भी अनोखे तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा रहा है. गंगाशहर स्थित नोखा रोड पर करणी माता मंदिर में डायमंड का शिवलिंग बनाया गया है. बीकानेर के चार युवकों ने मिलकर डायमंड और सोने का शिवलिंग बनाया है. सुनने में भले ही अजीब और आश्चर्यचकित लगेगा, लेकिन यह सच है कि बीकानेर में आर्टिफिशियल डायमंड के शिवलिंग बनाए गए हैं. इस आर्टिफिशियल डायमंड के शिवलिंग को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.

युवक लालचंद सोनी ने बताया कि यहां रत्नागिरी शिवलिंग बनाया है. यह आर्टिफिशियल डायमंड से बनाया गया है. इस शिवलिंग को बनाने में करीब एक सप्ताह यानी सात दिन का समय लगा है. यह शिवलिंग चार लोगों ने मिलकर बनाया है. यह आर्टिफिशियल डायमंड का शिवलिंग करीब 20 फुट ऊंचा बनाया गया है. इस शिवलिंग को बनाने में 60 से 70 हजार रुपए लगे हैं.

वे बताते हैं कि इस शिवलिंग को बनने में आर्टिफिशियल डायमंड, लैस, मोती, लाइट का उपयोग हुआ है. इसको बनाने में नवरतन कच्छावा, कृष्णा, किशन ने मिलकर बनाया है. वे सुबह और शाम को शिवलिंग बनने के कार्य में जुटे रहते थे.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj