Health
इतना खतरनाक ये इंफेक्शन,इलाज में 2 दिन की भी हुई देर,खो देंगे आंखों की रोशनी

खरगोन के नेत्र रोग सह चिकित्सक डॉ. महेश पाटीदार ने Local 18 से कहा कि फंगल इंफेक्शन होने पर मरीजों की आंखों में फफूंद के कारण छाला बनता है. यह 2-3 दिन बाद फूट जाता है. जिससे आंखो की पुतली के सामने सफेदी छा जाती है. जिसे ठीक होने में करीब 2 माह का समय लग जाता है.