यहां मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर 11 रुपए घट जाते हैं पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है वजह-Here the price of petrol decreases by Rs 11 in just a distance of four kilometers

सिरोही : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम हर वर्ग के व्यक्ति को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करते हैं. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 11 रुपए का अंतर है. जी हां, हम बात कर रहे राजस्थान के गुजरात सीमा से सटे अंतिम गांव वासड़ा की.
सिरोही जिले के आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाइवे पर स्थित राजस्थान सीमा के अंतिम पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल के दाम 106.29 रुपए प्रति लीटर हैं, जबकि यहां से महज 4 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा स्थित पेट्रोल पम्प पर ये दाम 94.69 रुपए प्रति लीटर है. ऐसे में आसपास के गांवों के अधिकांश वाहनचालक गुजरात सीमा से ही पेट्रोल भरवाते हैं. डीजल के दामों में भी राजस्थान सीमा स्थित पेट्रोल पम्प पर 83.59 रुपए प्रति लीटर और गुजरात में 82.34 रुपए प्रति लीटर है. जो करीब 1.25 रुपए कम है.
दामों में इतना अंतर दोनों राज्यों की अलग-अलग टैक्स की दरों के कारण है. गुजरात में पेट्रोल डीजल पर टैक्स की दर कम होने की वजह से राजस्थान सीमा के आसपास के पेट्रोल पम्प संचालकों को नुकसान भी होता है. राजस्थान सरकार द्वारा कुछ माह पूर्व वेट की दरों में कमी की गई थी, लेकिन इससे सिरोही जिले में पेट्रोल के दामों पर ज्यादा असर नहीं हुआ. पहले ये अंतर 13 रुपए था जो कम होकर करीब 11 रुपए हो गया है.
बिक्री पर भी पड़ता है विपरीत प्रभाव फोरलेन पर राजस्थान सीमा के करीब वासड़ा, मावल, चंद्रावती गांव में करीब आधा दर्जन पेट्रोल पम्प है. राजस्थान से गुजरात की तरफ जाने पर राजास्थान सीमा का अंतिम पेट्रोल पम्प तो काफी वर्षों से बंद पड़ा है. गुजरात सीमा नजदीक होने से आसपास के गांवों के लोग गुजरात जाकर पेट्रोल भरवाते हैं. इससे यहां के पम्प संचालकों की बिक्री पर विपरीत प्रभाव पड़ने से उन्हें आर्थिक नुकसान होता है.
गुजरात के बराबर दाम करने की मांग अधूरी पिछले कई वर्षों से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के माध्यम से स्थानीय पम्प संचालक राजस्थान में गुजरात के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने की सरकार से मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर कई बार हड़ताल भी पम्प संचालकों द्वारा की जा चुकी है, लेकिन अब तक यह दाम एक समान नहीं हुए हैं. ऐसे में पेट्रोल की गुजरात में कम कीमत के कारण गुजरात की तरफ पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों का रूख करना जारी है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 17:27 IST