यहां खूब गिर गए TV के दाम, इतना सस्ता देख फटाफट खत्म हो रहा है स्टॉक, लग गई लाइन- tv online offer like never before buy smart telvision with hd quality led tv cheapest price sasta tv

फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर अच्छी बचत की जा सकती है. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर आए दिन कोई न ऑफर और डिस्काउंट दिया जाता है. इसी बीच बात करें बेस्ट ऑफर पर मिलने वाले अप्लायंस के बारे में तो ग्राहक यहां से टीवी को काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर अलग से पेज बनाया गया है जहां लिखा है ‘The Television Store’. साथ ही ये भी लिखा है ये इंडिया का सबसे बड़ा टेलीविजन स्टोर है. यहां से खरीदारी करने के लिए अगर आप फेडरल बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक या वन कार्ड का इस्तमाल करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा.
यहां हम ऑफर के तहत मिलने वाले जिन टीवी की बात कर रहे हैं वह सैमसंग के स्मार्ट टीवी हैं. आइए जानते हैं इन्हें कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
सैमसंग 32 इंच HD रेडी LED Tizen TV को फ्लिपकार्ट से 18,900 रुपये के बजाए 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी पर ग्राहकों 18% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी 43 इंच फुल HD LED स्मार्ट Tizen TV 2023 एडिशन को 26% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस टीवी को 37,900 रुपये के बजाए 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग क्रिस्टल 4K iSmart सीरीज़ 43 इंच अल्ट्रा HD को 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टीवी की असल कीमत 52,900 रुपये के बजाए 31,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
सैमसंग क्रिस्टल 4K सीरीज़ 43 इंच अल्ट्रा HD 4K LED को फ्लिपकार्ट से 33% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस दमदार टीवी को 47,900 रुपये के बजाए 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग क्रिस्टल विजन 4K iSmart 43 इंच की है, और ये वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है. फ्लिपकार्ट से इसे 39% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी को डिस्काउंट के बाद 22,900 रुपये के बजाए 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Tags: Discount Sale
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 14:52 IST