Rajasthan
Heritage Nagar Nigam Jaipur Dairy Booth Allotment | हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में नए डेयरी बूथ की सौगात, कल इंटव्यू शुरू

जयपुरPublished: Jul 31, 2023 03:28:44 pm
Dairy Booth Allotment: हैरिटेज नगर निगम 455 नए डेयरी बूथ आवंटन को लेकर पात्र अभ्यर्थियों का मंगलवार से साक्षात्कार लेगा। 4 अगस्त तक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में नए डेयरी बूथ की सौगात, कल इंटव्यू शुरू
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम 455 नए डेयरी बूथ आवंटन को लेकर पात्र अभ्यर्थियों का मंगलवार से साक्षात्कार लेगा। 4 अगस्त तक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसके बाद साक्षात्कार में सफल आवेदकों को डेयरी बूथ का आवंटन किया जाएगा। जबकि जयपुर ग्रेटर नगर निगम 563 नए डेयरी बूथ आवंटन के लिए साक्षात्कार ले चुका है।