अरे…ये क्या दे रहे हैं! शादी के बाद गिफ्ट में वर-वधु को मिला ऐसा तोहफा, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

सिरोही:- जिले में एक ही आयोजन में 8 दूल्हा-दुल्हन के जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. इस अनोखे समारोह में दूल्हा-दुल्हन को कोई महंगे गिफ्ट नहीं, बल्कि एक तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों ने इस पहल की सराहना की.
क्षत्रिय सरगरा समाज की ओर से समूह विवाह का आयोजन जिले के आबूरोड माली समाज धर्मशाला में हुआ. इस समारोह में समाज के 8 वर-वधु के जोड़े मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ विवाह के बंधन में बंधे. समाज के साधु-संतों ने वर-वधु को आशीर्वाद के रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया. इस कार्यक्रम की व्यवस्था समाज की समूह लगन समिति की ओर से सम्भाली गई. इसमें आयोजक पंकज भूरा और सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.
सामूहिक विवाह एक अनोखी पहलसमाज के वरिष्ठ लोगों ने लोकल 18 को बताया कि समाज की ओर से की गई यह पहल आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक मार्गदर्शन का काम करेगी. शादियों में महंगे गिफ्ट दिए जाते हैं, लेकिन इस आयोजन में गिफ्ट के रूप में तुलसी का पौधा दिया गया. ये भी एक अनूठी पहल है. शादी-विवाह जैसे आयोजन में बहुत खर्च होते हैं. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए इसमें बहुत दिक्कत होती है. कई परिवार तो शादी का खर्च उठाने के लिए कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सबको एक समान रखते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन करने की पहल की गई.
ये भी पढ़ें:- अब 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को नहीं किया जाएगा प्रमोट, सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ किया खत्म
गाजे-बाजे के साथ निकली बिन्दोलीसरगरा समाज समूह लगन का कार्यक्रम सुबह 8 बजे बिंदोली सरगरा समाज धर्मशाला से शुरू हुई. जो बैंड-बाजों के साथ में धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान जिलेभर से समाज के सदस्य और गुजरात, मुंबई और पाली फालना के समिति सदस्य मौजूद थे.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 13:14 IST