World

Hezbollah Israel War: अभी जिंदा है याह्या सिनवार… हमास चीफ को आसानी से मार सकता था इजरायल, फिर हाथ आई मछली को क्यों छोड़ा?

नई दिल्ली: हमास चीफ याह्या सिनवार अभी जिंदा है. इजरायली हमले में याह्या सिनवार बच निकला है और वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. पहले खबर थी कि इजरायल ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. मगर अब यह कन्फर्म हो गया है कि वह मरा नहीं है. माना जा रहा है कि इजरायल ने अपने लोगों की जान बचाने की खातिर अब तक याह्या सिनवार को बख्श रखा है. बीते दिनों आईडीएफ यानी इजरायली सेना ने गाजा से निकाले गए शवों के डीएनए की जांच की ताकि पता चल सके कि उसमें से कोई शव हमास चीफ याह्या सिनवार का है या नहीं. इस जांच से साफ हो गया कि याह्या सिनवार अभी मरा नहीं है.

इजरायली मीडिया एन12 न्यूज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा किया है कि इजरायल के पास हमास नेता याह्या सिनवार को खत्म करने का पूरा मौका था मगर आतंकी गुट की कैद में रखे गए इजरायली बंधकों को नुकसान के डर से उसने ऐसा नहीं किया. N12 न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि इजरायल को एक ऐसी सीक्रेट सूचना मिली थी, जिससे उसे याह्या सिनवार को मार गिराने का एक अनोखा मौका मिल सकता था. मगर इजरायल ने यह मौका जानबूझकर हाथ से जाने दिया.

इसकी वजह यह थी कि आतंकी संगठन हमास के सरगना याह्या सिनवार के साथ इजरायली बंधक भी रखे गए हैं. इसलिए इजरायलल को डर था कि याह्या सिनवार पर हमले का मतलब है बंधकों को भी नुकसान. इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देना बहुत जोखिम भरा था. इसलिए इजरायल ने ऐसा नहीं किया. बताया जा रहा है कि याह्या सिनवार गाजा के नीचे बनी सुरंगों में छिपा हुआ है. वह हमलों के डर से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और बंधकों को ढाल के रूप में यूज कर रहा है. ईरान में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार ने उसकी जगह ली थी.

इजरायल ने इनपुट मिलने के बाद भी याह्या सिनवार को इसलिए नहीं मारा, क्योंकि सिनवार ने खुद को बंधकों से घेर लिया था और उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा था ताकि इजराइल उसे नुकसान न पहुंचा सके. अब बताया जा रहा है कि याह्या सिनवार इजरायली हवाई हमले के बाद गाजा पट्टी में अपनी जगह बदल ली है. इस इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला मारा गया था. सिनवार को लेकर यह लेटेस्ट डेवलपमेंट ऐसे वक्त में आई है, जब बीते सप्ताह उसकी मौत की खबर आई थी. मगर लेटेस्ट रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है.

खुद बीते दिनों इजरायली सेना ने कहा था कि याह्या सिनवार की मौत की अफवाहों की वह न तो पुष्टि कर सकती है और न ही खंडन. वहीं, इजरायलील सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उनका मानना है कि हमास नेता याह्या सिनवार अभी जिंदा है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से ही जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. जिसके बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खा ली है. उसने बीते दिनों हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को मारा है. इससे पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी मार चुका है.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Israel air strikes, Israel News

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 06:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj