जोधपुर में सुरक्षा के लिए हाईटेक तैयारियां, नए साल पर पुलिस की तीसरी आंख बनेगी अभय कमांड रूम, रखेगी पूरे शहर पर नजर

राजस्थान: जोधपुर शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगाए गए अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हाईटेक कैमरों की मेंटेनेंस का कार्य जोरों पर है. नए साल के मौके को ध्यान में रखते हुए इन कैमरों का व्यू सेट किया जा रहा है और उन पर जमी धूल और मिट्टी को साफ किया जा रहा है, ताकि ये कैमरे सही तरीके से काम करें और उनकी दृष्टि में कोई बाधा न आए.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कैमरा कंपनी से जुड़े ललित जनागल ने लोकल 18 से जानकारी देते हुए बताया कि अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर में 800 से अधिक कैमरे जुड़े हुए हैं. इन कैमरों की हाई क्वालिटी रेंज लगभग 500 मीटर तक है, जिससे इतनी दूरी तक की हर गतिविधि को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. यह मेंटेनेंस कार्य ठेका कंपनी की टीम द्वारा किया जा रहा है. वे अलग-अलग स्थानों पर कैमरों की जांच कर रहे हैं और उनका व्यू सही ढंग से सेट कर रहे हैं. पुलिस इन कैमरों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती है और शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है.
नए साल के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कैमरों का दायरा बढ़ाने और उनकी दक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इन हाईटेक कैमरों से पुलिस को किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलती है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 10:10 IST