Health
High blood sugar in diabetes increases the risk of lung infections | डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर फेफड़ों के संक्रमण को क्यों बढ़ाता है?
जयपुरPublished: Dec 21, 2023 01:01:36 pm
डायबिटीज में हाई शुगर फेफड़ों की खास कोशिकाओं को बिगाड़ देता है, जो इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. नतीजा ये होता है कि संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन अगर ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जाए या कुछ दवाएं ली जाएं तो इम्यून सिस्टम ठीक हो सकता है और संक्रमण से लड़ सकता है.
High blood sugar in diabetes increases the risk of lung infections
डायबिटीज के मरीजों में हाई ब्लड शुगर फेफड़ों के अंदर की खास कोशिकाओं को बिगाड़ देता है, जो इम्यून सिस्टम को कंट्रोल करती हैं. नतीजा ये होता है कि वायरस, बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.