साल में सबसे ज्यादा सिक्स… 23 साल के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, जड़ डाला छक्कों की हाफ सेंचुरी
नई दिल्ली. भारत की ‘यंगिस्तान’ ने जिम्बाब्वे में पहला टी20 गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 234 का स्कोर खड़ा किया. हरारे में यह किसी टीम का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा. डेब्यू मैच में 4 गेंद खेलने के बावजूद जीरो पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में शतक जड़ दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अभिषेक ने इस दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. टी20 इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक का बल्ला जमकर रन उगल रहा है.
23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 46 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान 8 छक्के और 7 छक्के लगाए. अभिषेक ने 2024 में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक इस साल टी20 में अभी तक 50 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं हाल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित ने 2024 में 46 छक्के जड़े हैं. अभिषेक ने 18 मैचों में छक्कों का अर्धशतक पूरा किया वहीं रोहित ने 25 मैचों में 46 छक्के उड़ाए हैं. विराट कोहली 25 मैचों में 45, शिवम दुबे 25 मैचों में 41, रियान पराग 18 मैचों में 33 जबकि ऋषभ पंत 21 मैचों में 31 छक्के जड़ चुके हैं.
IND vs ZIM 2nd T20 Live Score: टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर, हरारे में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, ज़िम्बाब्वे 11.5 ओवर के बाद 83/7
पहले मैच में जीरो, दूसरे टी20 में 46 गेंदों पर जड़ डाला शतक, IPL के स्टार बल्लेबाज ने काटा गदर
अभिषेक ने केएल राहुल की बराबरी कीअभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस दौरान केएल राहुल की बराबरी की. राहुल भी 46 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम सबसे तेज 35 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. सूर्याकुमार यादव के नाम 45 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं.
Tags: Abhishek Sharma, India vs Zimbabwe, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 19:08 IST