Rajasthan
Jaipur Blast के बाद हाईवे पर जाम, मृतकों की संख्या में 14 घंटे बाद स्थिरता!
December 21, 2024, 16:07 ISTjaipur NEWS18HINDI
Jaipur Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे अग्निकांड को 14 घंटे से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन हाइवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है. हाइवे पर आवाजाही शुरू कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. वहीं एसएमएस अस्पताल में मृतकों की संख्या अब थम चुकी है. वहीं एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर के मुताबिक एलपीजी टैंकर चालक की गलती से हादसा हुआ है.