शाहिद कपूर को 2 बड़ी एक्ट्रेस से मिला धोखा? पत्नी के पूछने पर नहीं बताए Ex-गर्लफ्रेंड के नाम, नेहा धूपिया ने…

मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे प्यारे और पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों ही फैंस को कपल गोल्स देते हैं और एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं. हालांकि, मीरा संग शाहिद से पहले शाहिद के कई अफेयर रहे लेकिन वह कभी सक्सेस नहीं हो सके. शाहिद का कहना है कि इन अफेयर मे उन्हें धोखा दिया गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो शाहिद नेहा धूपिया को बताते हुए नजर आ रहे कि उनकी कुछ एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया.
वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया ने शाहिद कपूर से पूछा कि उन्हें कितनी बार धोखा मिला है? तो शाहिद पहले जोर-जोर से हंसे और फिर कहा, “मुझे लगता है कि उनमें से कुछ ने धोखा दिया. मैं उनमें से किसी का भी नाम नहीं लूंगा.” जब शाहिद ने इन लोगों का नाम लेने से इनकार कर दिया, तो नेहा धूपिया ने पूछा, “क्या ये वही दो पॉपुलर लेडीज (करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा) हैं जिन्हें आपने डेट किया था?”
शाहिद कपूर फिर से किसी का नाम लेने से मना करते हैं. उनके बगल में बैठी पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद को देखती है और उन्हें बताने के लिए कहती है. लेकिन शाहिद उनसे कहते हैं, “नहीं, मैं आपको पहले ही बता चुका हूं.” शाहिद का यह वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में दोनों एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा लगा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 15:55 IST