Entertainment
Himanshi Khurana अपने Ex मुस्लिम बॉयफ्रेंड से मिलने को हैं बेताब, धर्म की खातिर तोड़ दिया था रिश्ता | Bigg boss fame himanshi khurana wants to meet ex muslim boyfriend asim riaz after breakup for religion
बॉलीवुड की ताजा खबरें इसी बीच एक्ट्रेस हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो असीम रियाज को याद करती दिख रही हैं। हिमांशी कहती हैं- ‘सोचा नहीं था कि हम इतने करीब आ जाएगें वही हमारी स्ट्रेंथ है कि हम एक दूसरे का स्टैंड लड़ रहे हैं। एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। अभी भी मैं वो चीज मिस कर रही हूँ। मैं सोचती हूं कि वो क्या कर रहे होगे मेरे जाने के बाद क्या फील हुआ होगा। मैं वो चीज देखने के लिए बेताब हूं। मैं जानना चाहती हूं कि आसिम का क्या रिएक्शन होगा। वो क्या फील कर रहे हैं मेरे जाने के बाद। मैं ये सब देखना चाहती हूं।’
यह भी पढ़ें
‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट’ पर करती हैं भरोसा, Jaya Bachchan ने नातिन Navya Nanda को दिए रिलेशनशिप एडवाइस
हिमांशी खुर्राना और असीम रियाज को इस बात के लिए काफी ट्रोल किया गया था कि दोनों ने धर्म के खातिर ब्रेकअप कर लिया था। फैंस का कहना था की जब धर्म के खातिर दिल तोड़ना था तो प्यार करने से पहले इस बार पर गौर करना था।