Entertainment
कैंसर को ताक पर रखकर हिना खान ने कायम की मिसाल, भावुक कर देगा सामने आया VIDEO, बोलीं- ‘जरूर जीतूंगी’
नई दिल्ली. हिना खान इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ब्रैस्ट कैंसर के तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि वह इस जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं. उसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वीडियोज साझा कर फैंस संग अपनी बीमारी का अपडेट साझा करती रहती हैं.
कुछ ही वक्त पहले हिना खान ने कैंसर का इलाज शुरू किया था. उनकी कीमोथेरेपी का पहला सेशन हुआ था. एक्ट्रेस ने पहली कीमोथेरेपी के बाद ही काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने एक इमोशनल वीडियो साझा किया था जिसमें वह कीमोथेरेपी के निशान छिपाते हुए दिखी थीं.