Rajasthan
Hindu And Hiduism: राहुल ने अपनी अल्प बुद्धि से हिंदूत्व की व्याख्या की, यह हिंदुत्व को मानने वाले लोगों का अपमान-राठौड़ | Hindu Hiduism Difference Rahul Gandhi Compair Hiduism With Terroriost

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हिन्दू और हिन्दुत्व पर राहुल गांधी की व्याख्या को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने इसे हिन्दुत्व को मानने वालों का अपमान बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के हिंदू होने पर किसने शक किया। राहुल ने अपनी अल्प बुद्धि से हिंदू की व्याख्या की। यह हिंदुत्व को मानने वाले लोगों का अपमान है। समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा
जयपुर
Published: December 12, 2021 07:28:05 pm

Hindu And Hiduism: राहुल ने अपनी अल्प बुद्धि से हिंदूत्व की व्याख्या की, यह हिंदुत्व को मानने वाले लोगों का अपमान-राठौड़
अगली खबर