his aggressive style and blond hair, he is called Trump of Netherland | Face of the week : आक्रामक अंदाज और ब्लॉन्डी बालों के कारण इन्हें कहते हैं नीदरलैंड का ट्रंप

जयपुरPublished: Nov 28, 2023 12:59:33 am
-चुनाव के बाद दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वायल्डर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम को बढ़त, प्रधानमंत्री के दावेदार
गीर्ट वायल्डर्स प्रधानमंत्री के मजबूत दावेदार हैं।
नई दिल्ली. यूरोपीय देश नीदरलैंड में 22 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव के बाद एक चेहरा उभरकर सामने आया है, जो न केवल धुर दक्षिणपंथी है, बल्कि इस्लाम विरोधी बयानों के कारण चर्चा में हैं। ये हैं पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक 60 वर्षीय गीर्ट वायल्डर्स, जो प्रधानमंत्री के मजबूत दावेदार हैं। इस्लाम के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी के कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। नीदरलैंड में ‘बैन इस्लाम’ अभियान चला चुके वायल्डर्स देश में स्कार्फ पर बैन लगाने का भी संकल्प लिया है। करीब 1.80 करोड़ की आबादी वाले नीदरलैंड में 5 फीसदी मुसलमान हैं। यदि वायल्डर्स प्रधानमंत्री बने तो यह यूरोप की राजनीति में बड़ा उलटफेर माना जाएगा।